The Bhartiya Kabaddi 7

Mirzapur

20/Sep/2021 - 27/Sep/2021

Kabaddi | Rs. 2500 per team

Venue : mirzapur utter pradesh

INTRODUCTION / परिचय
         
कबड्डी एक ऐसा खेल है, जिसमे कई खेलें मिश्रित हैं. इसमें रेसलिंग, रग्बी आदि खेलों का मिश्रण देखने मिलता है. इसका मुकाबला दो दलों के बीच होता. ये जहाँ एक तरफ बहुत ही ज़बरदस्त खेल है वही दूसरी तरफ़ कई कसरतों का मेल भी है, समय के साथ इस खेल का बहुत विकास हुआ है,आज ये ज़िला, मण्डल ,राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला जा रहा है. बहुत बड़े पैमाने पर खेले जाने की वजह से कई नौजवान कबड्डी में दिलचस्पी लेने लगे हैं, और अपने क्षेत्र के कबड्डी क्लब से जुड़कर कबड्डी के ज़रिये अपना भविष्य और अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगे है, इस खेल को विभिन्न जगहों में विभिन्न नाम से जाना जाता है,जैसे तमिलनाडु में कबड्डी को चादूकट्टू, बंगलादेश में हद्दू, मालद्वीप में भवतिक, पंजाब में कुड्डी, पूर्वी भारत में हू तू तू, आंध्र प्रदेश में चेडूगुडू के नाम से जाना जाता है. कबड्डी शब्द मूलतः एक तमिल शब्द ‘काई- पीडी’ शब्द से बना है जिसका मतलब है हाथ थामे रहना, तमिल शब्द से निकलने वाला शब्द कबड्डी उत्तर भारत में बहुत मशहूर है |

Powered by Froala Editor


मातृभुमि प्रो कबड्डी में कौन से खिलाडी खेल सकते है ? 
  1. जो खिलाडी किसी ट्रेनिंग सेण्टर में नियमित रूप से ट्रेनिंग करता हो। खिलाडी किसी ट्रेनिंग सेण्टर से की ट्रेनिंग प्राप्त किया हो
  2. ( प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य है )
  3. खिलाडी डिस्ट्रिक व डिवीजन स्तरीय टूर्नामेंट खेला हो। ( प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य है )
  4. किसी विद्यालय  या महाविद्यालय के लिए खेलता हो।    प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य है ) 
  5. ऊपर दिए गए सभी के लिए पार्टिसिपेट सर्टिफिकेट की कॉपी लगाना  अनिवार्य है ।
  6. इस कार्यक्रम के लिए हर जिले में एक ऑफलाइन सेण्टर खोला जायेगा जहाँ से खिलाडी आपना फार्म जमा करा पाएंगे। 
  7. इस कार्यक्रम में सबसे अहम रोल जिला सचिव का होगा और अपने जिले से २ टीम को लाना अनिवार्य होगा 
मातृभुमि प्रो कबड्डी के विजेता और उपविजेता टीमों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि ।

  1. प्रथम विजेता टीम को पुरस्कार 1 लाख रूपये दिए जाएंगे।
  2. प्रथम विजेता टीम के 11 खिलाड़ियों को 10 हजार रूपये पुरस्कार दिया जाएंगे।
  3. द्वितीय विजेता टीम को पुरस्कार 50 हजार रूपये दिए जाएंगे।  
  4. द्वितीय विजेता टीम के 11 खिलाड़ियों को 5 हजार रूपये पुरस्कार दिया जाएंगे।
  5. ट्रैक सूट विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को दिया जाएंगे।
  6. ट्रॉफी विजेता व उपविजेता दोनों टीम को दिया जाएंगे।
  7. मेडल विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को दिया जाएंगे।
  8. सर्टिफिकेट विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को दिया जाएंगे।
  9. मातृभुमि कबड्डी किट विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को दिया जाएंगे।
  10.  ट्रैक सूट सभी खिलाड़ियों को दिया जाएंगे।

खिलाड़ियों के रहने  खाने की डिटेल इस प्रकार है।

   ठहरने के लिए व्यवस्था 
  1. प्रत्येक टीम को रहने के लिए 5 +1 रूम दिए जाएंगे। 
  2. एक टीम में टोटल 11 प्लेयर होंगे। इस लिए एक रूम में 5+6 प्लयेर को रुकना होगा।
  3. एक रूम उनके मैनेजर / कोच के लिए पसर्नल दिया जाएगा।
  4. जो टीमें  लीग मैच में खेलने के लिए आयेगी उन सभी टीमों को फर्स्ट 3 दिन ठहरने के लिए व्यवस्था दिया जायेगा।
  5. फर्स्ट 3 दिन के बाद जो टीम लीग मैच से बाहर हो जाती है,उस टीम को अपने ठहरने व खाने का व्यवस्था खुद से करना होगा।
  6. जो टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करता है उनके ठहरने व खाने की व्यवस्था संस्था करेगी। 
  7. जो टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर होता है उनको भी अपने ठहरने व खाने का व्यवस्था खुद से करना होगा।
  8. जो टीम सेमी फाइनल में प्रवेश करता है उनके ठहरने व खाने की व्यवस्था संस्था करेगी। 
  9. जितनी भी टीम सेमि फाइनल तक पहुँचती है उन के ठहरने व खाने का इंतजाम संस्था करेगी फाइनल टूर्नामेन्ट तक।
    भोजन की व्यवस्था
  10. संगठन प्रत्येक टीम के 11 खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था करेगी,
  11. 11 से अधिक खिलाड़ी होने पर आपको इसके लिए अलग से भुगतान करना होगा।
  12. संगठन टीम मैनेजर / कोच के भोजन की व्यवस्था संस्था करेगी।
पंजीकरण प्रक्रिया व शुल्क

पंजीकरण प्रारम्भ :                  
पंजीकरण प्रारम्भ : 01 Jun 2021
पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि :
अंतिम तिथि : 10 Oct 2021
कार्यक्रम तिथि     :
कार्यक्रम तिथि     :    22 Oct 2021 To 29 Oct 2021
समापन कार्यक्रम तिथि :
समापन तिथि :  29 Oct 2021

पंजीकरण शुल्क :
पंजीकरण शुल्क : प्रति खिलाड़ी केवल 2500 रु । (11*2500=27,500)
प्रतिभागियों की आयु सीमा :
आयु सीमा : 14 वर्ष से 19 वर्ष ।
आवेदक का वजन : 
आवेदक का वजन 80KG के ऊपर नहीं होना चाहिए ।
रिपोर्टिंग समय :
रिपोर्टिंग समय: कार्यक्रम से 30 मिनट पहले आप को ग्राउंड पर पहुंचना अनिवार्य है।
मैच शेडयूल :
मैच शेडयूल : मैच शेड्यूल आप को एक सप्ताह पहले ऑनलाइन दिया जायेगा डाऊनलोड करे।
कार्यक्रम स्थान :  Mirzapur  उत्तर प्रदेश

धन्यवाद

 
कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार है 

इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले टीमों के प्रतियोगिता रूपरेखा इस प्रकार है।

प्रथम : लीग मैच 
कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी टीमों को लीग मैच में तीन चान्स दिया जायेगा जो टीम तीन में से दो मैच जीतेगा उस टीम को कवाटर फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा ( तीन मैचों में से दो मैच जितना अनिवार्य है क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए
दुसरा : कवाटर फाइनल         
क्वाटर फाइनल में पहुंचने वाले सभी टीमो को दो मैच खेलने होंगे।
लीग मैच जीतने वाले सभी टीमों को क्वार्टर फाइनल के दोनो मैच जितने होंगे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए।
(आप क्वार्टरफ़ाइनल में एक भी मैच हार जाते है तो आप को टूर्नामेंट से बाहर हो जायेंगे )

तीसरा : सेमीफइनल
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सभी टीम को भी आपस में दो मैच खेलने होंगे। फाइनल में पहुँच ने के लिए दोनों मैच जितना होगा। (आप सेमीफाइनल में एक भी मैच हार जाते है तो आप को टूर्नामेंट से बाहर हो जायेंगे )
चौथा : फाइनल
फाइनल में जीतने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जायेगा।

FOR MARKETING & PROMOTION  /मार्केटिंग और प्रमोशन के लिए

मातृभुमि प्रो कबड्डी में भाग लेने वाली सभी खिलाड़ियों के प्रमोशन के लिए हमारी मार्केटिंग टीम आप के इवेंट फोटो को समाचार पत्र , सोशल मीडिया, बैनर, वैलेट पेपर, पोस्टर आदि का उपयोग करके आप को प्रमोट करेगी एक उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में जिस से अधिक-2 लोग आप के बारे में जान पाएंगे।


Powered by Froala Editor

Teams Name

कबड्डी खेलने के नियम | RULES OF GAME IN KABADDI

  1. प्रत्येक टीम में 7 खिलाड़ी खेलेगे शेष 3 खिलाड़ी सुरक्षित रहेंगे,जिन्हे विशेष परिस्थिति में खिलाया जायेगा ।
  2. प्रत्येक मैच 15-15 मिनट की दो अवधि में खेला जायेगा एवं 15 मिनट के खेल के बाद 5 मिनट रेस्ट दीया जाएगा
  3. सभी प्लेयर को एक ही यूनिफार्म होना अनिवार्य है । बिना यूनिफार्म के खेलने की अनुमति है।
  4. जो टीम टॉस जितेगा वह पाले का चुनाव करेगा अथवा प्रथम आक्रमण का निर्णय लेगी ।
  5. मध्यांतर के बाद पाले का आदान-प्रदान करके दूसरे पक्ष का खिलाड़ी प्रथम आक्रमण करेगा।
  6. 15 मिनट के बाद दोनों टीम को अपना खेल क्षेत्र बदलना अनिवार्य है।
  7. खेल के दौरान मैदान से बाहर जाने वाला खिलाड़ी आउट माना जाएगा।
  8. खेल आरंभ होने पर लॉबी का क्षेत्र भी मैदान का हिस्सा माना जायेगा।
  9. बचाव करने वाली टीम के खिलाड़ी का पैर पीछे वाली रेखा से बाहर निकाल जाने पर वह आउट मान लिया जाएगा।
  10. रेड करने वाला खिलाड़ी लगातार कबड्डी-कबड्डी शब्द का उच्चारण करते रहना चाहिए ।
  11. एम्पायर द्वारा रेडर को किसी नियम के उल्लघन पर सचेत करने के बाद भी यदि वह नियम का उल्लंघन करता है। तो उसकी बारी समाप्त कर दी जाएगी तथा विपक्ष को एक अंक दे दिया जयेगा,किन्तु रेडर को आउट नहीं दिया जाएगा ।
  12. जब तक एक रेडर विपक्षी टीम के क्षेत्र में रहता है,तब तक विपक्षी टीम का कोई भी खिलाड़ी रेडर की टीम में रेड करने नहीं जा सकता।
  13. रेडर द्वारा विपक्ष के क्षेत्र में सांस तोड़ने पर उसे आउट माना जाएगा।
  14. यदि एक से अधिक रेडर विपक्ष के क्षेत्र में चले जाते है, तो एम्पायर उन्हे वापस भेज देगा व उनकी बारी समाप्त कर दी जाएगी। इन रेडरों द्वारा छुए हुए खिलाड़ी आउट भी नहीं माने जायेगे और न ही विपक्षी खिलाड़ी इनका पीछा करेंगे।
  15. रेडर यदि बोनस रेखा को पार कर लेता है, तो उसे एक अंक दिया जायेगा ।
  16. यदि खिलाडी के शरीर का कोई अंग क्रीडा-क्षेत्र से बाहर कि जमीन को स्पर्श करता है ,तो उस खिलाड़ी को आउट घोषित कर दिया जायेगा ।
  17. कोई भी रेडर अथवा विपक्षी खिलाड़ी किसी को जबरदस्ती धक्का देखकर सीमा रेखा से बाहर गिराने की चेष्टा नहीं कर सकता।
  18. असभ्य अथवा उददंड व्यवहार के लिए रेफरी खिलाड़ी को चेतावनी दे सकता है,विपक्ष को अंक दे सकता है अथवा खिलाड़ी को अस्थायी अथवा स्थायी रूप से अपात्र घोषित कर सकता है या सम्पुर्ण टीम को भी अपात्र घोषित कर सकता है।
  19. किसी विशेष परिस्थिति में कप्तान दो टाइम आउट ले सकता है, जिनकी अवधि 2 - 2 मिनट की होगी , लेकिन इस अवधि में खिलाड़ी अपना स्थान नहीं छोड़ सकते।
  20. किसी रेडर के बिना पारी के विपक्षी टीम में रेड करने जाने पर एम्पायर उसे वापस भेज सकता है। यदि ऐसा बार-बार होता है, तो एम्पायर उस पक्ष को एक बार चेतावनी देता है। उसके पश्चात करने पर विपक्ष को अंक दे सकता है।
  21. विपक्षी टीम के खिलाड़ी उसी क्रम में जीवित किए जाएगे ,जिस क्रम में वे आउट होते है।
  22. एक बार बदले गए खिलाड़ी को पुनः खेल में शामिल नहीं किया जायेगा।
  23. यदि दोनों टीमों के निश्चित अवधि के अन्दर अंक समान होते है, तो दोनों टीमों को अतिरिक्त 5-5 मिनट दीया जायेगा।
  24. इन नियमो का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है।

Powered by Froala Editor

League Match
Jai bajrang bali sports club VS Ma Jauhari sporting club 10 Oct 2020 14:45 Singra Sports Stedium Varanasi Utter Pradesh
khan sporting club VS bijulia baba sporting club 10 Oct 2020 14:00 Singra Sports Stedium Varanasi Utter Pradesh
shaheed baba sportinig club VS 10 Oct 2020 13:15 Singra Sports Stedium Varanasi Utter Pradesh
VS Jai bajrang bali sports club 10 Oct 2020 12:30 Singra Sports Stedium Varanasi Utter Pradesh
Ma Jauhari sporting club VS bijulia baba sporting club 10 Oct 2020 11:45 Singra Sports Stedium Varanasi Utter Pradesh
khan sporting club VS shaheed baba sportinig club 10 Oct 2020 11:00 Singra Sports Stedium Varanasi Utter Pradesh
Jai bajrang bali sports club VS shaheed baba sportinig club 10 Oct 2020 10:15 Singra Sports Stedium Varanasi Utter Pradesh
Ma Jauhari sporting club VS bijulia baba sporting club 10 Oct 2020 09:30 Singra Sports Stedium Varanasi Utter Pradesh
Jai bajrang bali sports club VS khan sporting club 10 Oct 2020 15:30 Singra Sports Stedium Varanasi Utter Pradesh
bijulia baba sporting club VS shaheed baba sportinig club 10 Oct 2020 16:45 Singra Sports Stedium Varanasi Utter Pradesh
Jai bajrang bali sports club VS Ma Jauhari sporting club 10 Oct 2020 17:15 Singra Sports Stedium Varanasi Utter Pradesh
shaheed baba sportinig club VS Ma Jauhari sporting club 11 Oct 2020 08:30 Singra Sports Stedium Varanasi Utter Pradesh
Matrbhumi sport academy VS Ma Jauhari sporting club 14 Sep 2020 08:45 Singra Sports Stedium Varanasi Utter Pradesh

Quarter Final

Semi Final

Final
Top