क्रिकेट टीम चयन प्रक्रिया

Chandauli

04/Apr/2021 - 10/Apr/2021

Cricket | Rs. 0 per team

Venue : Babu Prshidh Narayan Stadium Kadirabad Kamalpur Chanaduli 232106

आप सभी को सुचित किया जाता है कि दिनाक 4 व 10 अप्रैल 2021 से बाबु प्रसिद्ध नारायण स्टेडियम कादिराबाद कमालपुर चन्दौली 232106 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए 
सम्पर्क करें जमशेद अली  70072-59215

Powered by Froala Editor


 इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को मातृभुमि T-shirt दिया जायेगा 

1: विजेता और उपविजेता टीमों को दी जाने वाली पुरस्कार डिटेल इस प्रकार है। 
1. ट्रॉफी विजेता व उपविजेता दोनों टीम को दिया
2. मेडल विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को दिया जाएगा ।
3. सर्टिफिकेट विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को दिया जाएगा ।
4. मातृभुमि क्रिकेट किट विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को दिया जाएगा ।
2: खिलाड़ियों के रहने व खाने की डिटेल इस प्रकार है।
ठहरने के लिए व्यवस्था
1. प्रत्येक टीम को रहने के लिए 1 रूम दिए जाएंगे।
2. जो टीमें लीग मैच में खेलने के लिए आयेगी उन सभी टीमों को ठहरने के लिए व्यवस्था दिया जाएगा।
3. ठहरने व्यवस्था उन्ही टीम को दिया जायेगा जो दूसरे जिले से हो और उनका कार्यक्रम स्थल से दुरी 30 किलोमीटर से अधिक हो।
4. जो टीम लीग मैच से बाहर हो जाती है,उस टीम को अपने ठहरने व खाने का व्यवस्था खुद से करना होगा।
5. जो टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करता है उनके ठहरने व खाने की व्यवस्था संस्था करेगी।
6. जो टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर होता है उनको भी अपने ठहरने व खाने का व्यवस्था खुद से करना होगा।
7. जो टीम सेमी फाइनल में प्रवेश करता है उनके ठहरने व खाने की व्यवस्था संस्था करेगी।
8. जितनी भी टीम सेमि फाइनल तक पहुँचती है उन के ठहरने व खाने का इंतजाम संस्था करेगी फाइनल टूर्नामेन्ट तक।
भोजन की व्यवस्था
9. संगठन प्रत्येक टीम के 11 खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था करेगी,
10. 11 से अधिक खिलाड़ी होने पर आपको इसके लिए अलग से भुगतान करना होगा।
11. संगठन टीम मैनेजर / कोच के भोजन की व्यवस्था संस्था करेगी।

7.    पंजीकरण प्रक्रिया व शुल्क

पंजीकरण प्रारम्भ :
पंजीकरण प्रारम्भ : 15 March 2021
पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि :
अंतिम तिथि : 02 April 2021
कार्यक्रम तिथि :
कार्यक्रम तिथि : 04 April 2021 To 10 April 2021
समापन कार्यक्रम तिथि :
समापन तिथि : 10 April 2021
पंजीकरण शुल्क :
पंजीकरण शुल्क : प्रति खिलाड़ी केवल 999 रु ।
प्रतिभागियों की आयु सीमा :
आयु सीमा : 14 वर्ष से 20 वर्ष ।

रिपोर्टिंग समय :
रिपोर्टिंग समय: कार्यक्रम से 30 मिनट पहले आप को ग्राउंड पर पहुंचना अनिवार्य है।
मैच शेडयूल :
मैच शेडयूल : मैच शेड्यूल आप को एक दिन पहले ऑनलाइन दिया जायेगा डाऊनलोड करे।
कार्यक्रम स्थान :
बाबु प्रसिद्ध नारायण स्टेडियम कादिराबाद कमालपुर चन्दौली उत्तर प्रदेश 232106,

धन्यवाद


Powered by Froala Editor

Teams Name

RULES FOR TOURNAMENT  

1. सभी टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से 45 मिनट पहले ग्राउंड पर रिपोर्ट करना होगा
2. टॉस मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले होगा, इस लिए दोनों टीम का होना अनिवार्य है।
3. जो टीम टाइम पर नही आता है तो, उस टीम का 15 मिनट इंतजार के बाद, ग्राउंड पर मौजूद टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा ।
4. सभी टीमो को 20 ओवर का मैच खेलने का मौका दिया जाएगा। यह टूर्नामेंट लैदर बॉल ( गेंद ) से खेला जाएगा।
5. सभी टीम को अपने टीम की जर्सी पहन कर ग्राउंड पर मैच खेलना अनिवार्य है।
6. एम्पायर का निर्णय अन्तिम निर्णय होगा, सभी टीमों को अम्पायर का निर्णय मानना अनिर्वाय होगा, जो टीम एम्पायर के निर्णय को नही मानेगा उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा, इस प्रकार के निर्णय लेने का अधिकार आयोजक के पास होगा।
7. किसी मैच में अगर दोनों टीम बराबरी पर खेलते है तो मैच को ट्राई घोषित कर दिया जाएगा,या प्रत्येक टीम को 1-1 अंक दिया जाएगा ,या एक मैच और खेलने का मौका दिया जाएगा।
8. दुसरी मैच भी ट्राई जाता है ,तो इस का फैसला पॉइन्ट के आधार पर होगा, जिस का सबसे ज्यादा चौका ,छक्का लगा होगा उस टीम को पॉइंट के आधार पर आगे कर दिया जाएगा।
9. मैच के दौरान अगर कोई भी टीम दुसरे टीम के साथ झगड़ा करता है तो उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।
10. टूर्नामेंट आयोजक के साथ अभद्र भाषा या व्यवहार का उपयोग करने उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।

Powered by Froala Editor

League Match

Quarter Final

Semi Final

Final
Top